आज रांची पहुंचेंगे चंपाई सोरेन, JMM की प्राथमिक सदस्यता और मंत्रिमंडल से देंगे इस्तीफा, बाबूलाल मरांडी ने

रांची आने के बाद आज ही चंपाई सोरेन (Champai Soren) JMM की प्राथमिक सदस्यता और मंत्रिमंडल से इस्तीफा (Resignation) देंगे।

Central Desk

Champai Soren News : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) आज बुधवार को Delhi से वापस Ranchi लौटेंगे।

रांची आने के बाद आज ही चंपाई सोरेन JMM की प्राथमिक सदस्यता और मंत्रिमंडल से इस्तीफा (Resignation) देंगे।

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने कहा  है कि वे दिल्ली से लौटकर सीधे इस्तीफा सौंपेंगे। इस्तीफा सौपने के बाद 30 अगस्त को रांची में ही वे BJP की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

चंपाई सोरेन को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कही ये बात

वहीं दूसरी ओर चंपाई सोरेन को लेकर जब प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में उनका स्वागत है।

साथ ही कहा, न तो वह नाराज हैं न ही पार्टी में कोई नाराजगी है। चंपाई सोरेन आंदोलन से निकले नेता हैं, उनके आने से पार्टी को फायदा होगा।

आगे उन्होंने कहा कि जब नई दुल्हन आती है तो कुछ लोग असहज होते हैं, लेकिन बाद में सब ठीक हो जाता है।

दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात

बताते चलें बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात की।

इस दौरान उनके बीच आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। साथ ही चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से राज्य में उत्पन्न होने वाले हालात पर भी चर्चा हुई।

PM से मुलाकात के बाद मरांडी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव पर PM से मार्गदर्शन लिया।

जानकारी के मुताबिक, बाबूलाल ने प्रधानमंत्री को संताल में आदिवासियों की घटती आबादी से जुड़ी तथ्यपरक रिपोर्ट भी सौंपी।

वर्तमान में झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठियों को चिन्हित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के आलोक में राज्य सरकार के कदम से पीएम को अवगत कराया।