झारखंड

COVID-19 Jharkhand : बोकारो थर्मल में स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन

बोकारो: बोकारो थर्मल स्थित गोविन्दपुर पंचायत सचिवालय भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया।

इसमे गोविंदपुर और अरमो के स्वास्थ्य उपकेंद्र के क्षेत्रों के एएनएम, सेविका, सहिया को दो बैचो में प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अवधेश कुमार, प्रखंड प्रशिक्षक सुनील कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन दे कर बच्चो को न्युमोकोकल रोग से बचाया जा सकता है।

यह एक तरह का संक्रमन हैं जो ज्यादातर 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को होने की खतरा ज्यादा रहती है।

एवं 2 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों का मृत्यु का खतरा अधिक होती हैं। न्युमोकोकल दो प्रकार के होते हैं पहला – ईनवेशिस एवं दूसरा नोन ईन्वेशिस।

इन्हें विभिन्न लक्षणों से पहचाना जाता है जैसे बच्चों में बुखार, ठंड लगना पसीना आना, भूख कम लगना, खासी, सांस का फूलना, गर्दन अकड़ना, कान में दर्द, कान बहना, थूक में खून आना, थका हुआ महसूस करना इत्यादि इनके लक्षण है।

जिसका उपाय न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सिन लगवाकर बच्चों को सुरक्षित की जा सकती हैं ।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से महिला प्रवेक्षिका गुंजन आर्यन, ए एन एम निर्मला कुमारी, मार्था तिर्की सेविका सुषमा कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनी गुप्ता, आरती चंद्रा, सीमा कुमारी रिंकु कुमारी, गिरजा देवी, बसंती देवी, अमिता, अरुमिता सेन, सहिया नूनीबाला देवी, साबो देवी, आरती देवी सहित सेविकाएं शामिल थीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker