Dhanbad Cyber Police: धनबाद साइबर पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले जीतू रविदास को कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बर डंगाल गांव से गिरफ्तार किया है। साइबर DSP संजीव कुमार के अनुसार, आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद हुए, जिनके खिलाफ NCRP पोर्टल पर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।
विशेष टीम ने की कार्रवाई
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से 49,980 रुपये और बिहार के एक व्यक्ति से 37,873 रुपये की ठगी की। SSP के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। झारखंड सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल के सक्रिय होने से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी आई है।
इस साल धनबाद साइबर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में सेक्सटॉर्शन के एक मामले में एक पुरुष और तीन महिलाओं को भी जेल भेजा गया।