Jharkhand News: गोपालगंज में एक प्रेम त्रिकोण ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब अवैध संबंधों और जलन की आग में एक पूर्व चौकीदार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि एक महिला के दो प्रेमियों के बीच तनाव ने इस वारदात को जन्म दिया।
प्रेमिका के दो प्रेमियों ने रची साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या
जांच में सामने आया कि मृतक पूर्व चौकीदार और एक अन्य व्यक्ति, दोनों एक ही महिला से प्रेम करते थे। पहले प्रेमी का संबंध महिला से पहले से था, लेकिन जब दूसरा प्रेमी उसकी जिंदगी में आया, तो जलन और नफरत ने हत्या की साजिश रच दी।
हत्यारों ने सुपारी देकर पूर्व चौकीदार को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, मुख्य आरोपी Arrest
गोपालगंज पुलिस ने वैज्ञानिक जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा किया। मुख्य आरोपी, जिसमें दूसरा प्रेमी और उसके साथी शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन कॉल डिटेल्स और सबूतों ने सारी साजिश उजागर कर दी।
प्रेम, धोखा और खून, ‘एक फूल दो माली’ की कहानी ने छोड़ा सबको हैरान
यह मामला गोपालगंज में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमिका के दो प्रेमियों के बीच उलझे रिश्तों ने न केवल एक जिंदगी खत्म की, बल्कि कई परिवारों को तबाह कर दिया।
पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।