Embezzlement of Rs 12 Lakh : फाइनेंसियल कंपनी सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क (Satin Credit Care Network) महिलाओं का लोन उपलब्ध करा,उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न-समृद्ध बनाने की दिशा में काम करती है।
बड़ाईक मुहल्ला से संचालित ब्रांच के माध्यम से भी कई महिलाओं को लोन दिया गया।
बड़ाईक मुहल्ला से संचालित Satin Credit Care Network Limited के पूर्व शाखा प्रबंधक दीपक पाल के विरूद्ध कंपनी के 11लाख 99हजार 876 रूपये की हेराफेरी व घपले-घोटाले सामने आने पर प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराया है।
कंपनी के सर्किल हेड (Circle Head) आशुतोष की लिखित शिकायत पर गुमला थाने में कांड संख्या 185-24में भादवि की धारा 406 व 420के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की गयी है।