Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के टेल्को थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं श्वेता सिंह, जो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य और पूर्व नौसैनिक योगेश्वर नंद सिंह की पत्नी हैं, से कार सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया। घटना जीई हॉस्टल से लुपिटा चर्च की ओर जाते समय सुबह करीब 6:00 बजे हुई।
श्वेता ने बताया कि एक चारपहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और कार की खिड़की से झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र (लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत) छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके गले और हाथ में चोटें आईं।
घटना के बाद श्वेता सिंह ने टेल्को थाना में शिकायत दर्ज कराई। टेल्को थाना प्रभारी (निरीक्षक रमेश कुमार) ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ IPC की धारा 392 (लूट) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने GE हॉस्टल, लुपिटा चर्च और आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए हैं। थाना प्रभारी ने दावा किया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान जल्द होगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।