झारखंड

ड्यूटी कर लौटे रहे हवलदार की मौत, पुलिस लाइन में दी गई सलामी

Death of JAP-8 Havaldar Chhotan Ram: पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरइडीह पिकेट में कार्यरत JAP-8 के हवलदार छोटन राम (55) की मौत हो गयी। हवलदार बीती रात पेट्रोलिंग ड्यूटी करके लौटे थे।

सीने में दर्द होने पर उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृत्यु के पश्चात उनका शव MRMCH मेदिनीनगर भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सलामी दी गयी। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे और अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया था।

शुक्रवार दोपहर पुलिस केन्द्र पलामू में सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक-सार्जेंट मेजर सुरेश राम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, सचिव लालू उरांव, उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी, अंकेक्षक सुनील कुमार, एमटी सार्जेंट विमल कुमार चंद्रवंशी, जीपी सर्जेंट मेरी खलखो, नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौधरी, JAP-8 के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अंकेक्षक सिकंदर कुमार, केंद्रीय सदस्य द्वारिका प्रसाद महतो, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा, ओमप्रकाश, प्रदेश संयोजक जसवंत कुमार पांडे एवं अजीत कुमार शुक्ला, पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष SI रूपेश कुमार सिंह, पुलिस केंद्र के पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

सलामी के बाद हवलदार का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के डाला चोपन के लिए सरकारी वाहन से पूरे सम्मान के साथ भेजा गया।

हवलदार के निधन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, डगरा पिकेट के ASI राजकिशोर महत ने गहरा दुःख प्रकट किया है।

बता दें कि हवलदार छोटन राम ने डगरा पिकेट पर एक अक्टूबर 2024 को अपना योगदान दिया था, जिन्हें वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 को सरईडीह पिकेट पर प्रतिनियुक्त पर भेजा गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker