Jharkhand News: जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज में शनिवार (3 मई 2025) को हुए ट्रैजिक हादसे ने कोल्हान में सनसनी मचा दी, जिसमें मेडिसिन वार्ड की जर्जर बिल्डिंग का बालकनी/कॉरिडोर ढहने से 3 मरीजों की मौत हो गई और 2 घायल हुए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देर रात (11:30 बजे) घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने फास्ट-ट्रैक रिलीफ की घोषणा करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
मंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “यह दर्दनाक घटना है। CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर मैं तुरंत यहां पहुंचा। सरकार इसे सीरियसली ले रही है।” X पर @IrfanAnsariMLA
ने लिखा, “तीन लोगों की मौत हुई, एक शव की तलाश जारी है।
ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे।” रेस्क्यू में NDRF और जिला प्रशासन ने 12 लोगों को सुरक्षित निकाला, लेकिन 3 मरीज मलबे में दबकर दम तोड़ चुके थे।