झारखंड

झारखंड के इस जिले में दो इंस्पेक्टर, तीन दारोगा समेत 6 ASI इधर-उधर

जामताड़ा: जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था व पुलिस अफसरों की जरूरत के हिसाब से जिले के दो पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन दारोगा व छह एएसआई का तबादला किया है।

इस संबंध में सोमवार की देर शाम गोपनीय शाखा से अधिसूचना जारी कर दी गयी।

इंस्पेक्टर हरेन्द्र राय साइबर थाना प्रभारी बने

जारी अधिसूचना के तहत पुलिस इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार राय साइबर थाना प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि तत्कालीन साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी को जामताड़ा नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर का दायित्त्व सौंपा गया है।

इसके अलावा दारोगा दयाशंकर राय को पुलिस केन्द्र के रक्षित अवर निरीक्षक प्रथम(लाइन बाबू) की जिम्मेवारी दी गयी है।

जबकि पुलिस सब इंस्पेक्टर रामसरीख तिवारी को पुलिस केन्द्र में रक्षित अवर निरीक्षक (लाइन बाबू) द्वितीय की जवाबदेही मिली है। वहीं, पुलिस सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह सिविल कोर्ट जामताड़ा के प्रभारी बने हैं।

इन्हें यहां किया पदस्थापित

इसके अलावा एएसआई सिद्धनाथ कुमार व देवजीत सिंह को मिहिजाम थाना में पोस्टिंग की गई हैं। वहीं, सुधीर प्रसाद मेहता को मिहिजाम थाना से हटाकर साइबर थाना में पदस्थापित किया गया।

वहीं, उपेन्द्र सिंह को जामताड़ा थाना, धनंजय कुमार को नारायणपुर थाना व धनंजय कुमार सिंह को जामताड़ा सिविल कोर्ट में पदस्थापित किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker