झारखंड

झारखंड : धनबाद SSP को हुआ शक, एम्बुलेंस का पीछा कर ली तलाशी तो रह गए दंग

धनबाद: एक ओर जहां कोरोना काल में लोग एक अदद एम्बुलेंस के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर अवैध धंधेबाज इस आपदा को अवसर बना एम्बुलेंस से अवैध शराब की तस्करी करने में जुटे हैं।

मंगलवार को धनबाद पुलिस ने एक ऐसे ही एम्बुलेंस को पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब छुपा कर तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक मारुति इको एंबुलेंस पुलिस लाइन की ओर से तेज गति से सेंट्रल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी। इसी दौरान एम्बुलेंस पर एएसपी मनोज स्वर्गियार की नजर पड़ी।

एएसपी ने शक के आधार पर तेज गति से जा रही एम्बुलेंस को पीछा कर जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के पास पकड़ लिया।

इसके बाद जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो एम्बुलेंस में मरीज के जगह उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें लदी थी।

इसके बाद एएसपी मनोज स्वर्गीयार ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी लदे एम्बुलेंस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

जिसे सरायढेला थाना के हवाले कर दिया गया, जहां एम्बुलेंस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker