JPSC: झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने JPSC से यह भी पूछा है कि बीते वर्षों में लेक्चरर के पदों के लिए कितनी भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।
JPSC ने कोर्ट को बताया कि कुछ विश्वविद्यालयों से 437 पदों के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई है, लेकिन कई विश्वविद्यालयों से अभी तक अधिसूचना नहीं मिली है। आयोग ने कहा कि नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।