झारखंड

झुमरीतिलैया का लापता युवक पुलिस के सहयोग से ढूंढ निकाला गया

कोडरमा: झुमरीतिलैया बस स्टैंड से पिछले 12 घंटा से लापता युवक को बरही पुलिस के सहयोग से चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां स्थित झींगा लाइन होटल के निकट से शुक्रवार अपराहन 2 बजे खोज निकाला गया।

युवक पूरी तरह नशे में था। लापता युवक योगेंद्र ठाकुर पुत्र छेदन ठाकुर बरही हजारीबाग का रहने वाला बताया जाता है।

उसका ससुराल तिलैया थाना क्षेत्र के करमा का बताया गया। परिजनों के मुताबिक उक्त युवक आंध्र प्रदेश में जेसीबी ऑपरेटिंग का काम करता था।

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण विभिन्न राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण युवक पिछले 2 दिन पूर्व आन्ध्र प्रदेश से झारखंड के लिए ट्रेन से रवाना हुआ। गुरुवार की सुबह रांची से बस पर सवार हुआ था।

युवक के जीजा विनोद शर्मा ने संभावना जताया कि सफ़र के दौरान किसी ने उन्हें खाने में नशे का सेवन कराकर उनका पर्स लूट लिया।

उन्होंने बताया कि पर्स में रखें 6 हजार नकद समेत आधार कार्ड पैन कार्ड अन्य कई कागजात भी नहीं था, जबकि युवक का बैग बस स्टैंड स्थित एक दुकान के पास रखा मिला।

उन्होंने यह भी बताया कि लापता होने की सूचना तिलैया थाने को भी दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख केश कलाकार संघ के सदस्यों के बीच 3 टीम बनाकर खोज भी शुरू की गई।

इसके बाद लापता युवक को सकुशल बरामद किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker