झारखंड

कोडरमा उपायुक्त ने शिशु कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

कोडरमा: कोरोना वायरस के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर इसके बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

इसी क्रम में उपायुक्त रमेश घोलप ने शिशु कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। संक्रमण से बचाने हेतु किन-किन दवाईयों की आवश्यकता होगी, इसके लिए सिविल सर्जन कोडरमा को आवश्यक निर्देश दिये।

बच्चों को घर जैसा माहौल देने के लिए वार्ड में पेंटिंग की गयी है, जिसपर बच्चों के मनभावन कार्टून का चित्र बनाया गया है।

वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि वार्ड के साथ-साथ बाहर की भी समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, उपाधीक्ष डॉ रंजन, फ्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ शरद व अन्य मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker