झारखंड

झारखंड के कुमार अनिकेत का गूगल समर ऑफ कोड 2021 में हुआ सेलेक्शन

मेदिनीनगर: पलामू के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के पुत्र कुमार अनिकेत रंजन का चयन गूगल समर ऑफ कोड 2021 में हुआ है।

उनकी स्कूली शिक्षा डीएवी श्यामली से हुई है।

कुमार अनिकेत रंजन गूगल समर ऑफ कोड में इंटर्नशिप के लिए दुनिया भर में चुने गए 1296 छात्रों में से एक हैं।

इस परियोजना को वाशिंगटन, यूएसए में जेफ बेर्से व कैरोलिन क्राफ्ट के मार्गदर्शन में ऑनलाइन किया जाएगा।

गौरतलब है कि दुनिया भर में डेढ़ लाख बच्चे इंटर्नशिप में भाग लेते हैं, जिसमें 1296 लोग चुने जाते हैं।

चुने गए लोगों को ढाई लाख रुपया स्कॉलरशिप के रूप में मिलता है। कुमार अनिकेत रंजन आईआईटी खड़गपुर के अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

अनिकेत रंजन वर्तमान में कॉलेज बंद होने के कारण मेदिनीनगर में अपने माता पिता के साथ रह रहे हैं।

सभी प्रतियोगिता में ऑनलाइन मोड से तैयारी कर रहे हैं।

अनिकेत ने बताया कि मुझे शुरू से ही अच्छा वातावरण पिता संतोष कुमार व माता अल्पना संतोष का मिला है।

साथ ही स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों का भी बेहतर मार्गदर्शन मिलते रहा है।

उन्होंने बताया कि मेहनत से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। कोई भी कार्य को लगन से करना चाहिए। सफलता अपने आप कदम चुमती हैं।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता मेरे लिए भी शुरुआती दौर में काफी टफ था।

लेकिन मैंने इसे बहुत सहज ही ढंग से क्वालीफाई किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker