कुमार आशीष बने सारण के नए SP, छपरा चुनावी हिंसा मामले में गौरव मंगला पर गिरी गाज

News Aroma Desk

Chapra Election Violence: छपरा में हुई चुनावी हिंसा (Election violence) मामले की सारण SP पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर मुजफ्फरपुर के SP , रेल डॉ. कुमार आशीष को सारण का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

डॉ. कुमार आशीष 2012 बैच के IPS हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद रविवार को गृह विभाग (Home Department) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

विभाग के अवर सचिव MS रिजवानी ने एक अन्य अधिसूचना में गौरव मंगला को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा है।

वे अभी पदस्थापन की प्रत्याशा में पुलिस मुख्यालय में रहेंगे। सारण में चुनाव के दौरान हिंसक घटना के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है। अभी सारण संसदीय क्षेत्र में मतगणना की प्रक्रिया शेष है।

एक दिन पूर्व बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आयुक्त एवं DIG द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट सौंपने की पुष्टि की थी। सारण से BJP के राजीव प्रताप रूडी एवं राजद से रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में हैं।

x