झारखंड

झारखंड में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी के घर लाखों की चोरी

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट में किरायेदार के घर में रह रहे पंतजली योग समिति के जिवा प्रभारी के घर सेंधमारी कर चोरों ने करीब छह लाख से अधिक की संपति की चोरी की है।

जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह नगर थाना की पुलिस भी सोमवार को भुक्तभोगी के घर का जांच किया।

भुक्तभोगी के घर के दरवाजे का ताला टूटा था। घटना के वक्त भुक्तभोगी पतजंलि योग समिति के जिला प्रभारी चन्द्रहास अपने ससुराल में थे।

चोरी की इस घटना में सबसे अधिक सोना-चांदी के जेवरात समेत कीमती तांबा-पीतल के बर्तनों की चोरी हुई है।

बताया कि छह लाख के चोरी की घटना में सबसे अधिक तीन लाख 90 हजार के सोने के जेवरों में चैन, कान के टाॅप्स, मांगटीका, मंगलसूत्र, नाक के नथनी और अंगूठी समेत अन्य जेवर शामिल है। वहीं बर्तनों में तांबा और पीतल के करीब ढाई लाख से अधिक के बर्तन शामिल है।

भुक्तभोगी चन्द्रहांस ने घटना की जानकारी भी नगर थाना पुलिस को लिखित रुप में दिया है।

चन्द्रहास के अनुसार उनके घर पर उनका भतीजा अमित कुमार सोया करता था। लेकिन तबीयत अधिक खराब रहने के कारण भतीजा भी कुछ दिनों से मकान में नहीं सौपा रहा था।

घटना रविवार की शाम का बतायी जा रहा है चन्द्रहास अरगाघाट में बड़े हनुमान मंदिर के समीप आंनद मोहन सेन पांडेय के घर पर बतौर किरायेदार रह रहे है।

चन्द्रहास बीतें दो मई से अपने ससुराल हजारीबाग गए हुए थे। और कोरोना के कारण पिछले कई दिनों से वे अपने परिवार के साथ ससुराल में ही थे।

संभवत सूनसान घर का फायदा उठाकर ही चोरी के इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker