Jharkhand News: रांची नगर निगम मोरहाबादी मैदान परिसर में बनाए गए वेंडर मार्केट में चयनित लाभुकों को स्थल आवंटन के लिए 27 मई को सुबह 11:30 बजे लॉटरी आयोजित करेगा। यह लॉटरी निगम कार्यालय के आठवें तल पर स्थित सभागार में होगी।
निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर विक्रेताओं की सूची तैयार की गई है। लॉटरी के माध्यम से चबूतरों का निर्धारण किया जाएगा।
चयनित लाभुकों को लॉटरी में आधार कार्ड, सर्वेक्षण रसीद, पीएम स्वनिधि कार्ड और वेंडर पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। चयनित वेंडरों की सूची निगम की वेबसाइट और सूचना पट्ट पर भी उपलब्ध होगी।
इस पहल से विक्रेताओं को सामान बेचने में सुविधा होगी और खरीदारों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।