झारखंड

ममता देवी ने गोला के रिलायंस पैट्रोल पंप पर दिया धरना

रामगढ़: पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने गोला के रिलायंस पैट्रोल पंप पर धरना दिया।

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में तत्काल कमी करना चाहिए। इससे नागरिकों को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि की वजह से आम लोगों के किचन का बजट गड़बड़ हो गया है। बाजार में हर सामान के कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

ट्रांसपोर्टिंग इतना महंगा हो गया है कि सरसों के तेल से लेकर हर जरूरी वस्तुओं के दाम काफी बढ़ गए हैं।

आज डीजल और पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को भी पार करने वाला है। इसका प्रतिकूल असर आम लोगों पर पड़ रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में गोला प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल सहजादा, जनार्दन पाठक, बजरंग महतो, निर्मल करमाली, जाकिर अख्तर, संतोष सोनी, अजीत करमाली, मेहता मुरली, अन्दु महतो, गौरीशंकर महतो, कमलेश महतो, पिंगलेस कुमार आदि शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker