Ticket checking: धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग Campaign चलाया गया। रामगढ़ जिले के रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इकबाल ने शुक्रवार को बताया कि यह सुनियोजित अभियान दिन-रात चला। इसमें 1021 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट, बिना प्राधिकार और बिना बुक सामान के साथ यात्रा करने वाले शामिल थे। इनसे 5 लाख 97 हजार 730 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई। चेकिंग टीमों ने स्टेशनों और मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में भी गहन जांच की।