Jharkhand News: अनगड़ा थाना क्षेत्र के चिलदाग गांव में मंगलवार रात 19 वर्षीय ऋत्विक महतो ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जागु महतो का बेटा था।
अनगड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
डिप्रेशन और एकतरफा प्यार बना वजह
थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि ऋत्विक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। वह गांव की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था, जिसकी कुछ महीने पहले शादी हो गई थी।
इस सदमे से वह डिप्रेशन में चला गया और उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में डिप्रेशन को आत्महत्या का मुख्य कारण माना है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की गहन जांच की जा रही है। परिवार और गांव में इस घटना से शोक की लहर है।
ग्रामीणों ने बताया कि ऋत्विक स्वभाव से शांत था, लेकिन युवती की शादी के बाद वह अक्सर उदास रहता था।