Jharkhand News: आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने न्यू जर्सी में बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (बिजाना) के स्वर्ण जयंती समारोह और ग्लोबल कॉनक्लेव में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रवासी बिहारी-झारखंडी अमेरिका में भारत की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रख रहे हैं और झारखंडियों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है।
महतो ने भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि 191 बिलियन डॉलर का व्यापारिक रिकॉर्ड और अमेरिकी कंपनियों का भारत में 54 बिलियन डॉलर का निवेश इसकी मिसाल है।
कैलाश खैर, आनंद कुमार समेत कई हस्तियों ने बनाया समारोह यादगार
बिजाना के दो दिवसीय समारोह में पद्मश्री कैलाश खैर, सुपर 30 के आनंद कुमार, आज तक की श्वेता सिंह, भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नीरज झा सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।
बिजाना अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 1975 में स्थापित यह संगठन बिहार-झारखंड की सांस्कृतिक पहचान, युवा नेतृत्व और शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत की वैश्विक छवि को मजबूत करने में योगदान दे रहा है।