Jharkhand News: सुधा डेयरी ने दूध और इसके उत्पादों की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। नए रेट 22 मई 2025 से लागू होंगे। रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कच्चे माल, सामग्री और परिवहन खर्च में वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है।
सुधा दूध की नई रेट लिस्ट
सुधा हेल्दी टोंड मिल्क : 500ML का पैक 27 रुपये, 1 लीटर 53 रुपये, 6 लीटर 312 रुपये।
सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क : 500ML का पैक 30 रुपये, 1 लीटर 60 रुपये, 6 लीटर 348 रुपये।
सुधा गोल्ड FCM : 500ML 33 रुपये, 1 लीटर 65 रुपये।
सुधा स्मार्ट DTM : 200ML 10 रुपये, 500 एमएल 25 रुपये।
कितनी हुई बढ़ोतरी?
आधा लीटर पैक में 1 रुपये और 1 लीटर पैक में 2 रुपये की वृद्धि की गई है। 6 लीटर के सुधा हेल्दी टोंड मिल्क पैक में 12 रुपये और सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क में 18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर
यह वृद्धि रांची और आसपास के क्षेत्रों में दूध उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त बोझ ला सकती है। हालांकि, सुधा डेयरी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम जरूरी था।
उपभोक्ताओं और स्थानीय दुकानदारों ने कीमतों में बढ़ोतरी पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है, कुछ ने इसे अपरिहार्य बताया, जबकि अन्य ने इसे आम जनता के लिए बोझ बताया।