टाटानगर-हटिया और खड़गपुर-हटिया ट्रेन कल से 5 दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर Block लिया जायेगा। इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Digital Desk

Tatanagar-Hatia and Kharagpur-Hatia trains will run on the diverted Route For 5 days: दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर Block लिया जायेगा। इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (Tatanagar-Hatia Express) 02, 04, 05, 06 एवं 07 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 05 से 07 सितंबर तक आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी।

x