जंगल से 20 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव बरामद, हत्या की आशंका

0
27
#image_title
Advertisement

Khunti Crime News: अड़की थाना क्षेत्र (Arki Police Station) के हाड़ामलामा कोचा टोला में 29 जून 2025 को उस समय सनसनी फैल गई, जब बड़ेबुरु पहाड़ के जंगल में 20 वर्षीय एसी हालू का सड़ा-गला शव (Decomposed Body) बरामद हुआ। मृतक की पहचान एसी लक्ष्मण के पुत्र के रूप में हुई, जो गुरुवार, 26 जून को एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद से लापता था।

परिजनों ने बताया कि एसी हालू भोज में जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को ग्रामीणों ने जंगल से दुर्गंध (Foul Smell) आने पर तलाश की, तो एक गड्ढे में उसका शव मिला।

हत्या की आशंका, शव पर धारदार हथियार के निशान

पुलिस के अनुसार, शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और सिर पर धारदार हथियार (Sharp Weapon) से वार के निशान थे, जो हत्या (Murder) की ओर इशारा करते हैं। शव की स्थिति से लगता है कि हत्यारों ने इसे जंगल में दफनाने (Burial Attempt) की कोशिश की थी।

कई दिन बीतने के कारण शव पूरी तरह सड़ चुका था। परिजनों ने तत्काल अड़की थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी और अड़की अंचल अधिकारी तृप्ति विजिया कुजूर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा।

पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अड़की थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच (Investigation) शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की संभावना है। यह घटना रांची और आसपास के क्षेत्रों में हाल की आपराधिक घटनाओं, जैसे धुर्वा में डबल मर्डर और ठाकुरगांव में ट्रिपल मर्डर, की कड़ी में एक और सनसनीखेज वारदात है।