झारखंड

रजरप्पा, गोला और बरलांगा थाने की पूरी टीम होगी सम्मानित: एसपी

रामगढ़: अंतर जिला अपहरण गिरोह का पर्दाफाश करने में तीन थानों की पुलिस टीम ने जी तोड़ मेहनत किया है।

रामगढ़ के रजरप्पा, गोला और बरलांगा थाने की पुलिस ने डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है। इस बात की घोषणा बुधवार को एसपी प्रभात कुमार ने की।

उन्होंने बताया कि डीएसपी और तीनों थानों की पुलिस को प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, बरलांगा थाना प्रभारी अमित और गोला थाना प्रभारी ने 1 महीने तक लगातार मेहनत की है।

उनके कठिन परिश्रम की वजह से ही वीरचंद और जागो मांझी के गिरोह का पर्दाफाश हो सका है।

रजरप्पा, गोला और बरलांगा क्षेत्र के जंगल का चप्पा चप्पा इन तीनों थानों की पुलिस ने छाना है।

नए सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात लोगों ने भी सर पर गमछा बांधकर और लूंगी लपेटकर मजदूरों की तरह जंगल में घूमे हैं।

गेल कंपनी के कर्मचारी के अपहरण और रिहाई के दौरान यह लोग लगातार जंगल में ही घूम रहे थे।

फिरौती की रकम लेने के बाद जब यह गिरोह भागने लगा तो एक सब इंस्पेक्टर ने उन लोगों के साथ ही नदी में छलांग लगा दी थी।

हालांकि उस वक्त पुलिस को कोई हाथ नहीं लगा था। उस दिन अपराधियों द्वारा दिए गए शिकस्त ने भी इनके हौसले पस्त नहीं किए। इसके बाद ग्रामीण के वेश में पूरी टीम जंगलों में घूमती रही।

इसी दौरान जब उन्हें पुख्ता सूचना मिली तो एक पल भी किसी ने देर नहीं लगाई। इस पूरी टीम की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भी भेजी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker