Jharkhand News: पलामू की छतरपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो CSP बैंक लूटने की योजना बना रहे थे। इस कार्रवाई से दो पुराने CSP बैंक लूटकांड का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा, रिवॉल्वर, दो जिंदा गोलियां, लूटा हुआ लैपटॉप, मोबाइल, स्कूटी और चार वॉकी-टॉकी बरामद किए हैं।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, छापेमारी में पकड़े गए लुटेरे
पलामू की SP रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी छतरपुर हाईस्कूल के पीछे जमा होकर लूट-डकैती की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद SDPO अवध यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और चार लुटेरों को मौके से धर दबोचा।
दो लूटकांड का खुलासा, बरामद हुआ सामान
गिरफ्तार लुटेरों ने 2024 में छतरपुर के सरइडीह मोड़ पर सीएसपी बैंक में लूटपाट की थी, जहां से लूटा गया लैपटॉप पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा, अगस्त 2024 में सड़मा सीएसपी बैंक से लूटा गया मोबाइल फोन भी इनके पास से मिला। लूट में इस्तेमाल स्कूटी, देशी कट्टा, रिवॉल्वर, दो जिंदा गोलियां और अन्य सामान भी पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बरामद किए।
कौन हैं गिरफ्तार लुटेरे?
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान छतरपुर के भिखही निवासी रंजन उरांव उर्फ मुन्ना (19), मंजीत कुमार (22), अरर के बिकेश कुमार उर्फ विकास कुमार (19) और छतरपुर के छोटू कुमार उर्फ सागर राज (22) के रूप में हुई है। छोटू के खिलाफ मेदिनीनगर शहर थाना में एक, छतरपुर में दो और रांची के खलारी थाना में एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
SP रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। लुटेरों से पूछताछ के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है ताकि इस तरह की वारदातों को और रोका जा सके।


