झारखंड

रामगढ़ में मारवाड़ी समाज के लोगों के लिए दो दिन लगेगा विशेष टीकाकरण कैंप

रामगढ़: रामगढ़ शहर में मारवाड़ी समाज के लिए दो दिनों तक विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा।

14 एवं 15 जून को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए यह कैंप लगाया जा रहा है।

इस संबंध में रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश पटवारी ने बताया कि मारवाड़ी समाज के कई युवा लोग अभी भी वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं।

किसी का स्लॉट समय पर बुक नहीं हो पाया, तो किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। उन लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भवन, गोलपार में इस कैंप को लगाया जा रहा है।

प्रकाश पटवारी ने बताया कि इस कैंप में हर दिन कितना वैक्सीन उपलब्ध होगा इसकी जानकारी उसी दिन मिल पाएगी।

लेकिन समाज के युवाओं से निवेदन किया गया है कि जो पहले आएंगे उन्हें ही वैक्सीन लगाया जाएगा।

मारवाड़ी युवा मंच ने अपने पदाधिकारियों का संपर्क नंबर भी साझा किया है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।

संगठन ने निलिंद अग्रवाल 9631463135, आशीष जैन 9798562676, रितेश अग्रवाल 9934485000 और रचित अग्रवाल 9631611100 से संपर्क करने की बात कही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker