Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले को मंगलवार को नया प्रशासनिक नेतृत्व मिला। 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी चंदन कुमार ने जिले के 134वें उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी से औपचारिक रूप से पदभार संभालने के बाद कुमार ने मीडिया से बातचीत में अपने भावनात्मक जुड़ाव को साझा किया।
जिले से गहरा नाता
चंदन कुमार ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत नोवामुंडी क्षेत्र में टाटा कंपनी से हुई थी, जहां से उन्हें सिविल सेवा में आने की प्रेरणा मिली। 2013 में चाईबासा में मिले प्रशासनिक प्रशिक्षण को याद करते हुए उन्होंने जिले की प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय लोगों की सादगी की सराहना की।
पारदर्शी और जनहित केंद्रित प्रशासन का वादा
मीडिया को प्रशासन का अभिन्न अंग बताते हुए कुमार ने जनसमस्याओं के समाधान में पत्रकारों के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा, “जनहित मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शासन की योजनाओं को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारना मेरा लक्ष्य है।”
जनता को नई उम्मीद
चंदन कुमार के अनुभव और जिले से स्थानीय जुड़ाव को देखते हुए जनता को उनसे संवेदनशील, पारदर्शी और विकासोन्मुखी प्रशासन की उम्मीद है। उनका नेतृत्व पश्चिमी सिंहभूम को नई दिशा प्रदान करने की क्षमता रखता है।