झारखंड

जहां होगा 85 प्रतिशत वैक्सीनेशन, उस पंचायत को मिलेगा 25 लाख: बसंत सोरेन

दुमका: जिले के मसलिया प्रखंड में कोविडरोधी टीकाकरण जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बसंत सोरेन उपस्थिति थे।

इस दौरान लाभुक के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।

विधायक बसंत सोरेन ने एक जिम्मेवार नागरिक बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना के टीके के बारे में जानकारी पहुंचाने का कार्य करने का अपील किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे टीका ही अपने जीवन को बचाने का एक विकल्प है।

बसंत सोरेन ने कहा कि जिस पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य 85 प्रतिशत हो गया है, उस पंचायत को विधायक निधि से 25 लाख रुपये देने का कार्य करूंगा।

साथ ही कहा कि जिला प्रशासन भी 25 लाख दे, ताकि पंचायत का समग्र विकास किया जा सके।

इस अवसर पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि टीका लेने वाले सुरक्षित है।

टीका लेने वाले व्यक्ति पर कोरोना का असर नहीं पड़ता है अगर किसी कारणवश वे संक्रमित भी हो जाते हैं तो जान जाने का खतरा नहीं के बराबर होता है तथा वे तुरंत स्वस्थ भी हो जाते हैं।

ग्रामीण इलाक़ों में टीका के अफवाह को सुनकर लोग टीका नही लेते हैं।

उन्होंने आमजनों से अपील किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

इस अवसर पर डीसीसी डॉ संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker