आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 30 से होगा शुरू

पलामू (Palamu) जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सिलसिला फिर से प्रारंभ होने जा रहा है।

Digital Desk

Your Government, Your Doorstep program will start from 30th : पलामू (Palamu) जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सिलसिला फिर से प्रारंभ होने जा रहा है।

जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाने को लेकर जिलास्तर से तैयारी भी प्रारंभ कर दी गयी है। किस तिथि को कहां शिविर के आयोजन होगा, इसकी रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है। वहीं सभी प्रखंडों के लिये वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी किया गया है।

योजनाओं पर रहेगा मुख्य फोकस

शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम, किसान Credit Card, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अलावा जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र व अन्य को लेकर फोकस किया जायेगा। सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी शिविर में उपस्थित होंगे।

30 अगस्त को इन प्रखंडों में लगेगा शिविर

30 अगस्त को मोहम्मदगंज के पंशा, हैदरनगर के परता, हुसैनाबाद के देवरी खुर्द, पीपरा के सरैया, हरिहरगंज के कुलहिया, नौडीहाबाजार के लक्ष्मीपुर, छत्तरपुर के सुशीगंज, पांडु के तीसीबारकला, उंटारी रोड के लुम्बा सतबहिनी, विश्रामपुर के सिगसिगी, नावाबाजार के सोहदागखुर्द, पड़वा के छेछौरी, चैनपुर के रबदा, रामगढ़ के बेड़मा बभंडी, मेदिनीनगर के जोड़, पाटन के केल्हार, मनातू के रंगेया, तरहसी के सेलारी, नीलांबर-पीतांबरपुर के जुरू, सतबरवा के बारी व पांकी के सगालिम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।