चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के खुशी Telecom में हुई चोरी मामले में Police ने एक आरोपित राहुल पंडित को गिरफ्तार (Arrest) किया है। वह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है।

Digital Desk

Youth Arrested on Theft Charges: रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के खुशी Telecom में हुई चोरी मामले में Police ने एक आरोपित राहुल पंडित को गिरफ्तार (Arrest) किया है। वह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है।

इसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपित को जब गिरफ्तार किया तब उसके पास पहले से एक Blade था। उससे उसने अपना हाथ काट लिया। आनन-फानन में एक जवान ने देखा तो उसे ब्लैड छिनने का प्रयास किया, इस दौरान जवान का भी हाथ काट गया।

दोनों जख्मी हो गये। दोनों का Sadar Hospital में इलाज कराया गया। दोनों खतरे से बाहर है। उल्लेखनीय है कि गत 12 मई को खुशी टेलीकॉम का Gas Cutter से शटर काटकर नकदी सहित लगभग 30 लाख की मोबाईल चोरी कर ली गयी थी।