Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 जून की रात 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन ग्राम दुधचुआ के बांस टाल मैदान में गुप्त सूचना के आधार पर किया गया।
पुलिस की विशेष टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के निर्देश पर थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने टाटा कंपनी के एक ट्रक से पांचों तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 4.17 ग्राम ब्राउन शुगर, 3500 रुपये नकद, पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ट्रक जब्त किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान शमशेर अहमद उर्फ भुटान (35), चिंटु राय (26), गौतम महतो (33), राहुल दुबे (31) और कामाख्या मुखर्जी उर्फ फेकु (30) के रूप में हुई है। सभी आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।