झारखंड

होली पर घर जा रहे थे दो भाई, एक की सड़क हादसे में हुई मौत

Palamu Road Accident: पलामू जिले के पडवा थाना (Padwa Police Station) क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बाइक पीछे से ट्रक में टकरा गयी।
इस हादसे (Accidents) में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों मौसेरे भाई बताए गए हैं। जख्मी युवक को इलाज के लिए MRMCH में भर्ती किया गया है।
मृत युवक की पहचान गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के अधवरी के अनूप शर्मा (22) पिता सुनील शर्मा के रूप में हुई है। जख्मी युवक गढ़वा के कांडी सरकोनी के प्रेम उर्फ प्रिंस शर्मा (18वर्ष) पिता दिग्विजय शर्मा है।

होली की खुशियां मातम में बदल गयी

जानकारी के अनुसार अनूप और प्रेम एक बाइक से पड़वा मोड़ से होते हुए बीमोड़ के रास्ते गढ़वा जा रहे थे। पड़वा मोड़ से आगे जाकर बीमोड़ जाने के लिए जैसे ही दोनों मुड़े, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को स्टार्ट कर चालक सड़क पर लेकर आ गया।
ट्रक को अचानक आगे देखकर बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से टकरा गया। दोनों बाइक सवार को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए MRMCH में भेजा गया। लाने के क्रम में रास्ते में अनूप की मौत (Death) हो गयी।
परिजनों ने बताया कि अनूप एवं प्रेम बिहार के नबीनगर स्थित NTPC में मुंशी का काम करते थे। होली की छुट्टी में अपने घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर प्रभावित परिवार में चीख पुकार मच गयी है। होली की खुशियां मातम में बदल गयी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker