क्राइमझारखंड

झारखंड : पुलिस मुख्यालय ने मांगी भाकपा माओवादियों के पास से बरामद आईईडी की रिपोर्ट

रांची: झारखंड में भाकपा माओवादियों के पास से बरामद आईईडी की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय ने मांगी है।

झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र के जरिये आदेश दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय नक्सलियों की ओर से बरामद आईडी में किन-किन तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है ।इसकी जानकारी जुटा रही है।

आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने पूरे मामले में सभी जिलों से जानकारी मांगी है।

हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों ने कई ग्रामीण सड़कों और अपने प्रभाव वाले इलाके में आईईडी लगायी है।

किन-किन इलाकों में कितने आईईडी की बरामदगी हुई है, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। इसी आधार पर राज्य पुलिस मुख्यालय आगे की रणनीति पर काम करेगी।

राज्य के अलग-अलग इलाकों से बरामद आईईडी की जानकारी मिलने के बाद एक्सपर्ट उसका अध्ययन करेंगे।

झारखंड में नक्सलियों के पास कई तरीकों के लैंडमाइंस मौजूद हैं। जिसके सहारे वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

हाल के दिनों में कई ऐसे लैंड माइंस भी पुलिस ने बरामद किए हैं जो तकनीक में बेहद नए हैं।

उल्लेखनीय है कि चाईबासा और लोहरदगा में पुलिस बलों को टारगेट करने के लिए डायरेक्शनल बम, लो प्रेशर बम का इस्तेमाल किया गया था। नई तकनीक के आईईडी से पुलिस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker