झारखंड

रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, पुलिस अलर्ट

रांची: नक्सलियों ने शहीद सप्ताह को लेकर पोस्टर बाजी शुरू कर दी है। पोस्टर बाजी में नक्सलियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के पुंडीदिरी पुल से लुंगटू रोड और हरबागढ़ के आसपास के गांव तथा तुलसीडीह गांव के चौक चौराहों पर रविवार को पोस्टर बाजी की।

इसके अलावा रांची खूंटी सीमावर्ती क्षेत्र में भी पोस्टर बैनर लगाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

बीते एक साल में देशभर में 160 माओवादियों की मौत पुलिस मुठभेड़ या अन्य वजहों से हुई है।

पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं और इसी के तहत गांव गांव में अपने शहीद साथियों को पोस्टर में लाल सलाम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पोस्टर में मुख्य रूप में मितन लाल, डुमका सोरेन, मोतीलाल मुंडा, एतवा मुंडा, स्माइली, रवि उर्फ जयलाल सहित अन्य नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि बैनर पोस्टर की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी बैनर-पोस्टर जब्त कर लिये हैं। साथ ही बैनर और पोस्टर लगाने वालों की तलाश कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker