झारखंड

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सेहत में सुधार

रांची: चेन्नई के MGM अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में सुधार हो रहा है।

वायरल निमोनिया (Viral Pneumonia) की दवा शुरू होते ही सांस लेने की समस्या और ऑक्सीजन सेचुरेशन की स्थिति ठीक है। इलाज कर रहे फेफड़ा ट्रांसप्लांट (Lung Transplant) विशेषज्ञ Dr. अपार जिंदल ने मंगलवार को बताया कि चेन्नई आने के बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की गयी और रिव्यू किया गया।

शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahato की तबीयत साेमवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी थी

जांच में स्पष्ट है कि वायरल निमोनिया की समस्या है जो माइल्ड है। ऐसे में ज्यादा चिंता की बात नहीं है। कृत्रिम Oxygen की जरूरत नहीं है।

एक सप्ताह बाद दोबारा उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया जाएगा जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की तबीयत साेमवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी थी।

 MGM चेन्नई के डॉक्टरों से किया गया संपर्क

घबराहट और बेचैनी के बाद उनको नजदीक के अस्पताल एचइसी-पारस (Hic-Paras) अस्पताल में ले जाया गया था।

वहां प्रारंभिक जांच में ऑक्सीजन का स्तर नीचे पाया गया। इसके बाद उनको कृत्रिम ऑक्सीजन (Artificial Oxygen) पर रखा गया।

CT Scan सहित खून की जांच की गयी। इसके बाद उनको ICU में शिफ्ट किया गया।

एमजीएम (MGM) चेन्नई के डॉक्टरों से संपर्क किया गया, जिसके बाद वहां के डॉक्टरों के परामर्श पर रात 9:10 बजे एयर एंबुलेंस से चेन्नई एयरलिफ्ट किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker