NEET UG पेपर लीक मामले में RIMS तक पहुंची जांच की आंच, MBBS सेकेंड ईयर की स्टूडेंट अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, रिम्स से गिरफ्तार मेडिकल की छात्रा सुरभि कुमारी MBBAS 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है। वह रामगढ़ की है

News Desk

NEET UG Paper Leak: मामले में रांची RIMS से एक और पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स (Students) को गिरफ्तार किया है। इन चारों को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए चार दिनों की रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार, रिम्स से गिरफ्तार मेडिकल की छात्रा सुरभि कुमारी MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है। वह रामगढ़ की है।

पटना एम्स से गिरफ्तार चार मेडिकल स्टूडेंट में थर्ड ईयर में पढ़नेवाले सिवान निवासी चंदन सिंह, पटना निवासी कुमार शानू, धनबाद निवासी राहुल आनंद और सेकेंड ईयर में पढ़नेवाला अररिया निवासी करण जैन शामिल हैं।

लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

NEET  पेपर लीक की जांच RIMS तक पहुंची
नीट पेपर लीक मामले में CBI की टीम छात्रा सुरभि कुमारी से पूछताछ के लिए बुधवार शाम ही रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 में पहुंची थी।

देर शाम तक से पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस संरक्षण में हॉस्टल में ही रखा गया।

गुरुवार सुबह उसे दोबारा पूछताछ के लिए रांची स्थित CBI के कार्यालय में बुलाया गया। लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को उसके अभिभावक सीधे सीबीआइ के कार्यालय पहुंचे थे।

झारखंड के मेडिकल कॉलेज से पहला अरेस्ट

बता दें कि नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में झारखंड के किसी मेडिकल कॉलेज से यह पहली गिरफ्तारी है।CBI इस पूरे मामले के Master माइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इसके लिए कुछ मेडिकल के छात्र और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।