झारखंड

झारखंड में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण हो रहा प्रभावित

रांची: झारखंड में वैक्सीन की कमी है। इसके चलते टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। राज्य को जितना डोज चाहिए उस हिसाब से वैक्सीन का डोज नहीं मिल रहा है।

नतीजन राज्य के अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। रविवार के लिए राज्य में सिर्फ 93367 लोग ही बचा है।

केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को मिलने वाला वैक्सीन का अगला स्टॉक 21 जुलाई को मिलेगा। वैक्सीन मिलने के बाद राज्य में टीकाकरण की गति बढ़ेगी। राज्य में वैक्सीन की कमी है।

रविवार को शहर के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग टीका लेने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण नहीं हो रहा है।

इस वजह से वैक्सीनेशन की रफ़्तार पूरी तरह से धीमी हो गई है। वैक्सीन नहीं होने के कारण रविवार को वैक्सीनेशन ठप रहा।

आज शहर में एक ही केंद्र बनाया गया है जहां सिर्फ 180 डोज एजी ऑफिस के कर्मियों को लगेगा। आम लोगों के लिए आज वैक्सीन उपलबध नहीं है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सिर्फ तीन या चार प्रखंड में कुछ डोज बचे हैं। सिर्फ वहीं वैक्सीनेशन हो रहा है। वैक्सीन ख़त्म हो जाने के कारण हर दूसरे-तीसरे दिन टीकाकरण प्रभावित हो रहा है।

शुक्रवार को टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी था, जिसमें 173933 वैक्सीन डोज दिए गए। लेकिन फिर शनिवार को गति धीमी पड़ गई।

जिले भर में शनिवार को 6044 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी। इसमें पहली डोज 4044 और दूसरी डोज 2000 ने ली।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से राज्य को आगामी चार अगस्त तक वैक्सीन के 17.49 लाख डोज मिलेंगे। केंद्र सरकार ने शिड्यूल जारी कर दिया है।

इसके तहत राज्य सरकार को 14.66 लाख वैक्सीन डोज कोविशिल्ड और 2.82 लाख डोज कोवैक्सीन के मिलेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker