झारखंड

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने साहिबगंज में पत्थर कारोबारियों को जारी किया नोटिस

साहिबगंज: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Jharkhand State Pollution Control Board) ने जिले के करीब 203 पत्थर कारोबारियों पर 300 करोड़ रुपए का एन्वायरमेंटल कंपनसेशन (Environmental Compensation) जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है।

प्रदूषण बोर्ड (Pollution Board) ने संबंधित पत्थर कारोबारियों की सूची उपलब्ध कराते हुए इसकी सूचना यहां के DC रामनिवास यादव को भी दी है। इस बात की पुष्टि खुद DC ने रविवार की शाम को की है।

आधे कारोबारियों ने ही उस वक्त उक्त राशि जमा की थी

जानकारी के मुताबिक Jharkhand State Pollution Control Board ने 2019 में जिले के सौ से अधिक पत्थर कारोबारियों पर 6.5 करोड़ रुपए पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जमा करने का नोटिस जारी किया था।

इनमें से आधे कारोबारियों ने ही उस वक्त उक्त राशि जमा की थी। बताया जाता है कि यह मामला NGT के संज्ञान में जाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त आदेश दिये गये।

उसके बाद ही झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित पत्थर कारोबारियों पर यह नोटिस जारी किया है। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किसी पत्थर कारोबारी पर 36 लाख तो किसी को एक करोड़ से अधिक का कंपनसेशन नोटिस जारी किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker