झारखंड

बोकारो में कार से देसी कट्टा और बम बनाने का सामान बरामद, JMM का झंडा भी मिला

फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है

बोकारो: माराफारी थाना पुलिस और बालीडीह पुलिस के संयुक्त अभियान में एनएच किनारे खड़ी जमीन कारोबारी असलम की गाड़ी से एक देसी कट्टा और बम बनाने का सामान बरामद किया गया है।

कार को जब्त कर माराफारी थाना लाया गया है। बताया जाता है कि कार से झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा भी बरामद किया गया है।

पुलिस के वरीय अधिकारियों को मंगलवार को सूचना मिली थी कि माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह एनएच किनारे जेएच 09 एसी-1683 सफेद रंग की कार खड़ी है, जिसमें हथियार और बम बनाने का सामान रखा हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खड़ी गाड़ी की तलाशी ली तो डिक्की में बम बनाने का सामान रस्सी, काटी, केमिकल आदि बरामद किया गया है।

डराने धमकाने के लिए हथियार और बम बनाने का सामान रखा गया होगा

तलाशी के दौरान आगे चालक सीट के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। यह गाड़ी मखदुमपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी असलम के होने का पता चला है। फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक असलम के ऊपर बालीडीह थाने में अवैध हथियार के साथ फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस यह मान कर चल रही है कि यह जमीन कारोबार में अवैध कब्जा और लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियार और बम बनाने का सामान रखा गया होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker