झारखंड

रांची रेल मंडल के नए Senior Divisional Commercial Manager ने किया पदभार ग्रहण

वह 2015 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं

रांची: रांची रेल मण्डल के नए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (Senior Divisional Commercial Manager) निशांत कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

वह 2015 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से बिहार के पटना के रहनेवाले है। निशांत की स्कूलिंग, ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल , कंकड़बाग पटना से हुई ।

इंटरमीडिएट पटना साइंस कॉलेज से पूरा करने के बाद वह तमिलनाडू आई टी से उन्होने बी टेक की डिग्री ली।

पुणे के एक आई टी कंपनी में तीन साल कार्य करने के बाद उन्होंने 2015 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली ।

अखिल भारतीय रेल ट्रैफिक सेवा में चुन लिए जाने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सहायक वाणिज्य प्रबन्धक के तौर पर आद्रा में हुई ।

यातायात प्रबन्धक आदित्य कुमार चौधरी से लिया चार्ज

रांची में अपनी पदस्थापना से पूर्व वे बंडामुंडा में क्षेत्रीय प्रबन्धक के पद पर कार्यरत थे।

अपनी सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें अबतक डीआरएम और जीएम दोनों अवार्ड मिल चुके हैं।

खेलों में क्रिकेट और बैडमिंटन में उनकी रुचि रही है। सामाजिक कार्यों में, विशेषकर बच्चों को पढ़ाने के काम में वे संलग्न रहे हैं।

उन्होंने रांची रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल यातायात प्रबन्धक आदित्य कुमार चौधरी से चार्ज लिया।

आदित्य कुमार चौधरी रांची रेल मण्डल में ही वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक के पद पर बने रहेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker