Sushma Baraik Received Death Threats: सुषमा बड़ाईक (Sushma Baraik) को किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है।
इसे लेकर उसने राजधानी के लोअर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। सुषमा ने अपनी प्राथमिकी में लिखा है कि उसके पास युवक को हरमू विद्यानगर निवासी लोजपा के Vishnu Soni ने भेजा था।
सुरक्षा गार्ड तुरंत सचेत हुई
सुषमा ने अपने आवेदन में कहा है कि उसे कोर्ट जाना था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन काट कर वह कोर्ट चली गई। कोर्ट में वह पीपी से मिलने के लिए गई थी।
मिलने के लिए वह हॉल में इंतजार कर रही थी। उसी समय उसके पास एक अज्ञात युवक आया। कहा कि तुम ही सुषमा हो। यह देख उनकी सुरक्षा गार्ड तुरंत सचेत हुई।
सुरक्षा गार्ड (Security Guard) ने उसे जाने के लिए कहा। इसके बाद उसे उसी नंबर से फिर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आज तुम बच गई।