झारखंड

मोहाली में झारखंड के IISER वैज्ञानिक की मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

IISER Scientist Died: पंजाब के मोहाली में झारखंड के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार (Abhishek Swarnkar) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। वह अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-67 में किराए के फ्लैट में रहते थे।
मंगलवार रात बाइक पार्किंग को लेकर उनके पड़ोसी मोंटी से विवाद हुआ, जिसने अभिषेक को धक्का दे दिया। गिरने के बाद वह दोबारा खड़े नहीं हो सके, परिजनों का आरोप है कि मोंटी ने उनकी छाती और पेट पर वार किया, जिससे उनकी जान चली गई।

बाइक पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा

मंगलवार रात करीब 8:30 बजे अभिषेक अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में बाइक खड़ी कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी मोंटी से कहासुनी हो गई।
बहस बढ़ते ही मोंटी ने उन्हें जोर से धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गए। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि वह दोबारा उठने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर गिर गए।

घायल वैज्ञानिक को आरोपी ने खुद अस्पताल पहुंचाया

परिजनों के अनुसार, जब अभिषेक अचेत हो गए तो मोंटी घबरा गया और उन्हें अपनी गाड़ी से फोर्टिस अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी, लेकिन अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच आगे बढ़ेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से नया खुलासा

घटना के समय मौजूद रोमा नाम की महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान मोंटी ने अभिषेक को पहले धक्का दिया और फिर उनकी छाती पर जोर से मुक्का मारा।
अभिषेक तुरंत गिर पड़े और उनकी हालत बिगड़ गई। रोमा ने यह भी बताया कि जब मोंटी अभिषेक को अस्पताल ले जा रहा था, तब उसने भागने की जल्दी में अपनी कार से दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मार दी।

वैज्ञानिक की उपलब्धियां और परिवार का आक्रोश

अभिषेक IISER (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) में कार्यरत थे। उनके रिसर्च कई प्रतिष्ठित साइंस जर्नल में प्रकाशित हो चुके थे।
पहले वह अमेरिका समेत कई देशों में काम कर चुके थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से भारत लौट आए थे। कुछ समय पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) हुई थी, जिसमें उनकी बहन ने किडनी डोनेट की थी। परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker