मेदिनीनगर: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति (JJMP) के सब-जोनल कमांडर जयप्रकाश (Jai Prakash) ने मंगलवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा और CRPF 134 बटालियन के अधिकारियों के समक्ष एक देसी कट्टा और गोली के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
SP Chandan Sinha ने बताया कि नक्सली संगठन JJMP के सब जोनल कमांडर जयप्रकाश भुइयां (Jaiprakash Bhuiyan) ने आत्मसमर्पण किया है। वह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकरा का रहने वाला है।
जयप्रकाश ने कई चौंकाने वाले राज उगले
जयप्रकाश पलामू (Palamu) के हुसैनाबाद समेत कई इलाकों में सक्रिय रहा है और कई बड़ी घटनाओं का आरोपित है। उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
उसने बताया है कि एक जमीन विवाद के कारण वह उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) में शामिल हुआ। उसने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं।