हजारीबाग: JMM जिला समिति (JMM District Committee) ने झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) से पारित 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (Local Policy) को राज्यपाल (Governor) द्वारा सरकार को वापस कर दिए जाने के विरोध में मंगलवार को झंडा चौक (Jhanda Chowk) पर BJP का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया।
हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति को विधानसभा में पारित किया: यादव
जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव ने कहा कि झारखंडी जनभावना (Jharkhandi Public Sentiment) के अनुरूप CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व वाली महा गठबंधन (Grand Alliance) सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सरकार ने विधानसभा (Assembly) में पारित किया था।
ठीक इसके विपरीत केंद्र सरकार और BJP के इशारे पर राज्यपाल ने इसे राज्य सरकार को वापस भेज दिया।
मौके पर शामिल लोगो के नाम
इस मौके पर केंद्रीय सदस्य जिला दिलीप वर्मा, मो इजहार सचिव, नीलकंठ महतो (Neelkanth Mahto), कोषाध्यक्ष नईम राही, जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, सुनील शर्मा, देवी राम हेमब्रम, बीरेंद्र राणा, गोविंद प्रसाद बिहारी, जिला संयुक्त सचिव बबलू पासवान (Bablu Paswan), लखन लाल महतो, नंदू प्रसाद, मनोहर राम, कमाल कुरैशी, दिगंबर कुमार मेहता सहित कई शामिल थे।