ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए 29 तक करें ऑनलाइन आवेदन

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल (ट्रांसपोर्ट / केनेलमैन) एवं हेड कांस्टेबल (वेटनरी) पदों के लिए Application Windowदोबारा खोला है। इन पदों के लिए 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Digital Desk

ITBP Jobs : इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल (ट्रांसपोर्ट / केनेलमैन) एवं हेड कांस्टेबल (वेटनरी) पदों के लिए Application Windowदोबारा खोला है। इन पदों के लिए 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पहले आवेदन 12 अगस्त से शुरू किए गए थे। ऐसे Candidates जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।

ITBP की ऑफिशियल > वेबसाइट recruitment.itbpolic e.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। इस भर्ती अभियान में हेड Constable Dresser Veterinary (मेल-फीमेल) के 9, कांस्टेबल- एनिमल ट्रांसपोर्ट (Male/Female) के 115 तथा कांस्टेबल केनेलमैन (पुरुष) के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना होगा।

हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कॉन्स्टेबल केनेल मैन के लिए 10वीं पास के साथ ITI/Para Veterinary Course/Veterinary में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। आयुसीमा न्यूनतम 18 तथा अधिकतम 25 से 27 वर्ष तक होगी।

x