झारखंड

JPSC : कट ऑफ मार्क्स पर रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- एक बार फिर अभ्यर्थियों के साथ किया भद्दा मजाक

रांची : JPSC के द्वारा जारी कट ऑफ मार्क्स को लेकर एक बार फिर झारखंड (Jharkhand) की राजनीति गरमा गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने इसको लेकर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। रघुवर दास ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि हेमंत सरकार ने जेपीएससी (JPSC) अभ्यर्थियों के साथ एक बार फिर भद्दा मजाक किया है। एक ओर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का ढोंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग, OBC, EBC और EWS सभी के कट ऑफ मार्क्स एक समान रखे गए हैं। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेपीएससी ने बुधवार को कट ऑफ मार्क्स जारी किया था।

इसके संबंध में झारखंड हाईकोर्ट ने आयोग को कट ऑफ मार्क्स जारी करने का आदेश दिया था। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में दाखिल याचिका पर 20 दिसंबर 2022 को सुनवाई हुई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker