भारत

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे ने किया नामांकन

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ( Senior Congress Leader) और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने (Mallikarjun Kharge) शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल ( Filing Nomination) किया ।

नामांकन के समय खड़गे के प्रस्तावक बने

खड़गे के मैदान में उतरने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Singh )अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वे नामांकन के समय खड़गे के प्रस्तावक बने। वहीं राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने खड़गे का समर्थन किया। खड़गे जब नामांकन के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।

हुड्डा ने कहा खड़गे के नामांकन का स्वागत करते हैं

इस अवसर पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने*( Congress MP Deepender Singh Hooda) कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन दाखिल करने के निर्णय का स्वागत करते हैं। हुड्डा ने बताया कि उन्होंने और भूपिंदर सिंह हुड़ा ने प्रस्तावक के तौर पर खड़गे के नामांकन पत्र पर (nomination letter) हस्ताक्षर किए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker