क्राइमझारखंड

झारखंड में 2 लाख का इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर गिरफ्तार, दर्ज हैं 22 मामले

खूंटी: खूंटी पुलिस को शनिवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर और दो लाख के इनामी उग्रवादी 20 वर्षीय सनिया ओडे़या उर्फ चोयता उर्फ मोरहा पुत्र बुधु ओडेया ग्राम पंगुरा (सरवदा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी अड़की थानान्तर्गत लेबेद के जंगल में भ्रमणशील हैं तथा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रमेश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार और राजेन्द्र सिंहए सहायक कमाडेंट 94 ए बटालियन अड़की के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया और लेबेद के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को हथियार एवं पीएलएफआई के पर्चे के साथ पकड़ा गया।

पुलिस टीम की पूछताछ में उसने अपना नाम संजय ओड़ेया उर्फ चायेता बताया। पीएलएफआई के इस हार्डकोर नक्सली पर राज्य सरकार ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

संजय ओड़ेया के खिलाफ 17 सीलएलए, हत्या, अपहरण सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत रांची जिले के तमाड़, खूंटी के अड़की, मुरहू और सायको थाने में 22 मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार उग्रवादी वर्ष 2019 में मुरहू थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में मुख्य भूमिका निभाई थी तथा पूर्व में बाल सुधार गृह डुमरदगा से भी फरार हो गया था।

इस छापेमारी टीम में खूंटी के पुलिस इंस्पेक्टर मो. शाहिद रजा खान, पुलिस निरीक्षक, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, पवन कुमार, विवेक कुमार महतो, रोहित कुमार वर्मा, सुशांत सुण्डी, टीएस बुड, बटालियन सीआरपीएफ अड़की संजय कुमार राय, एएसआई नरेन्द्र सिंह, 94 बटालियन सीआरपीएफ अड़की, विनोद कुमार, मुंशी राम आदि शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker