ऑटो

Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प

Kia Seltos : बेहद ही लोकप्रिय साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी (South Korean Car Manufacturer) Kia ने अपनी मशहूर SUV Kia Seltos के साथ इंडियन मार्केट (Indian Market) में एंट्री की थी।

बाजार में आते ही इस SUV ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त पकड़ बना ली और बेहद कम समय में ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई।

हालांकि समय-समय पर कंपनी ने इसे Update भी दिया, लेकिन इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Next Generation Model) का इंतजार तकरीबन हर कोई कर रहा था।

और अब आखिरकार कंपनी ने Kia Seltos के नए मॉडल को अपडेटेड फीचर्स (Updated Features) और तकनीक के साथ अमेरिकी बाजार (US Market) में लॉन्च कर दिया हैं।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

कई शानदार बदलाव देखने को मिले

एक्सटीरियर (Exterior) से लेकर इंटीरियर (Interior) तक इस SUV में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो कि बेहद ही शानदार है।

यह इंडियन मार्केट (Indian Market) में मौजूद मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं।

कंपनी ने नई Seltos के एंट्री लेवल वेरिएंट (Entry Level Variant) की कीमत 24,390 डॉलर तय की है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट (Top Variant) की कीमत 29,990 डॉलर तय की गई है।

जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर 20 से 24 लाख रुपये के आसपास होगी।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

किए गए हैं कई एक्सटीरियर बदलाव

नई Kia Seltos पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर दिखती है। Kia के पोर्टफोलियो में शामिल प्रीमियम मॉडलों (Premium Models) से प्रेरित होकर इस SUV के एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं।

इसमें नया ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स (Sleek Headlights), लोअर बंपर (Lower Bumper) में वर्टिकली आउट आइस क्यूब इफेक्ट एलईडी एलिमेंट्स और बुल हॉर्न इफेक्ट फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं जो इस SUV को स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देती हैं।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

टॉप-स्पेक ट्रिम्स में नया 18 इंच का अलॉय व्हील

Kia की फेमस टाइगर नोज (Famous Tiger Nose) अब पहले से ज्यादा स्लीक और पहले से बेहतर दिखने वाली है।

टॉप-स्पेक ट्रिम्स (Top-Spec Trims) में नया 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें LED कनेक्टिंग टेल लाइट्स भी दिए गए हैं, जो कि इसके एक्सटीरियर (Exterior) को थोड़ा प्रीमियम ट्च (Premium Touch) देती हैं।

ख़ास फीचर्स से लैस है केबिन

SUV के केबिन में पैनोरमिक डिस्प्ले (Panoramic Display) मिलता है, जो दो हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के साथ आता है। एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दिया गया है।

इसके अलावा इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (Electronic Parking Brake), हिटेड फ्रंट सीट्स, Bose का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, Kia कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं लेकिन उनके लिए ग्राहकों को कीमत चुकानी होगी, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट पावर टेलगेट्स (Smart Power Tailgates), सनरूफ और डिजिटल की (Key) इत्यादि शामिल हैं।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

इस SUV में मिलेंगे दो इंजन के विकल्प

Kia ने अमेरिकी बाजार में इस SUV को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया है। एक वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4- सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 146hp की पावर जेनरेट (Generate Power) करता है।

वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर 1.6 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज इंजन (Cylinder Turbocharged Engine) मिलता है जो कि 195hp की पावर जेनरेट करता है।

दिलचस्प बात ये है कि दोनों इंजन ऑल व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

वेरिएंट्स और कलर

कुल पांच ट्रिम में आने वाली SUV के LX, S और EX ट्रिम में 2।0 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जबकि X-Line और SX ट्रिम 1।6 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है।

नई Kia Seltos को कंपनी ने कुल 13 रंगों और 6 इंटीरियर ट्रिम विकल्प (Interior Trim Options) के साथ पेश किया है।

जिसमें स्टील ग्रे, फ्यूजन ब्लैक, ग्रेविटी ग्रे, स्नो व्हाइट पर्ल, मार्स ऑरेंज, नेप्च्यून ब्लू, डार्क ओशन ब्लू, Pluton Blue, वैलेस ग्रीन, क्लियर व्हाइट/फ्यूजन ब्लैक रूफ, डार्क ओशन ब्लू / क्लियर व्हाइट रूफ, प्लूटन ब्लू/फ्यूजन ब्लैक रूफ और वैलेस ग्रीन / फ्यूजन ब्लैक रूफ शामिल हैं।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

ADAS फीचर्स बनाते हैं ख़ास

नई Kia Seltos में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है।

जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्टशन, स्मार्ट एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे की तरफ ट्रैफिक डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

कुल मिलाकर नई सेल्टॉस आधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस बेहतर SUV के तौर पर पेश की गई हैं।Kia ने Seltos के नए मॉडल को किया लॉन्च, मिलेंगे दो इंजन के विकल्प Kia launches new model of Seltos, will get two engine options

भारत में कब होगी लॉन्च

Kia India ने अभी इस SUV के लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे साल के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है।

संभव है कि इंडियन मॉडल में कंपनी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करे, जो कि हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Verna में देखने को मिलता है।

इसके अलावा ये SUV 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ भी यहां के बाजार में उतारी जा सकती है। हालांकि भारतीय बाजार में यह SUV कब तक आएगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker